कोलकाता – स्टाफ संवाददाता
भारतीय जीवन बीमा का नाम बताने की ज़रूरत नहीं है। इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डिवीज़न-1 के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम की बेलेघाटा ब्रांच ने एक बहुत बड़ी इंश्योरेंस रैली ऑर्गनाइज़ की। इस रैली में सौ से ज़्यादा इंश्योरेंस एजेंट, इंश्योरेंस कर्मचारी और इंश्योरेंस अधिकारी शामिल हुए। यह रैली बेलेघाटा ब्रांच से शुरू हुई और पूरे बेलेघाटा इलाके में घूमकर वापस ब्रांच ऑफिस पहुंची। हर सदस्य ने पीली टी-शर्ट पहनी हुई थी। उस पर इंश्योरेंस के बारे में मैसेज लिखा था और एक सुंदर कैप थी जिस पर LICI लिखा था। इस इलाके के आम लोगों को इंश्योरेंस अवेयरनेस का मैसेज दिया गया। इसके साथ ही इंश्योरेंस से जुड़े लीफलेट बांटे गए। इलाके के आम लोगों ने इस शानदार पहल की तारीफ़ की।
