कोलकाता – स्टाफ संवाददाता
डॉ. अशोक रॉय और मिसेज मिताली प्रमाणिक की मिली-जुली कोशिशों से बनी ‘जुगलबंदी एकेडमी’ का चौथे साल का कल्चरल प्रोग्राम 15 नवंबर को कोलकाता के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट हॉल में हुआ।

अकादमी के स्टूडेंट्स ने रवींद्र-नजरुल से लेकर रागप्रधान तक, मॉडर्न से लेकर फोक म्यूजिक तक, इंडियन म्यूजिक के सभी जॉनर में गाया और डांस किया और ऑडियंस का मन मोह लिया। दूर अमेरिका से भी कविताएं और लाइव परफॉर्मेंस हुईं। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट पंडित मल्लार घोष थे। रोटरी क्लब ऑफ कस्बा और लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट के प्रेसिडेंट मिसेज मल्लिका घोष, श्री अचिंत्य लाहा और श्री आशीष बसाक भी मौजूद थे।
